
Thalapathy Vijay bomb threat (photo: social media)
Thalapathy Vijay bomb threat
Thalapathy Vijay bomb threat: तमिलनाडु की राजनीति और फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता-नेता थलापति विजय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, चेन्नई पुलिस को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति ने आपातकालीन नंबर 100 पर कॉल कर बताया कि विजय के नीलांगराई स्थित घर में बम रखा गया है। कॉल मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता (Bomb Squad) मौके पर पहुंचा और घर की पूरी जांच शुरू कर दी।
कड़ी मशक्कत के बाद राहत भरी खबर आई कि विजय के आवास पर कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि धमकी भरा कॉल कन्याकुमारी जिले से किया गया था, और अब कॉल करने वाले की जांच शुरू कर दी गयी है। फिलहाल, विजय के घर और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
करूर भगदड़ के बाद मिल रही लगातार धमकियां
हाल ही में करूर में तमिलगा वेत्री कड़गम (TVK) की एक राजनीतिक रैली के दौरान भयंकर रूप से भगदड़ मच गई थी, जिसमें करीब 41 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए थे। इस घटना के बाद से ही थलापति विजय को लगातार धमकियां मिल रही हैं। पुलिस का कहना है कि वे हर एंगल से जांच-पड़ताल कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की साजिश को रोका जा सके।
विजय ने पीड़ित परिवारों से की बात
विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की इस दर्दनाक घटना के बाद विजय ने वीडियो कॉल के माध्यम से पीड़ितों के परिवारों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव सहायता का विश्वास दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही सभी से व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में पहुंची TVK पार्टी
इस बीच, विजय की पार्टी TVK (तमिलगा वेत्री कड़गम) ने मद्रास हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें करूर हादसे की जांच राज्य के पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में SIT से कराने का आदेश जारी किया गया था। पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर स्वतंत्र जांच की मांग की है।
बता दे, बम से उड़ाने वाली धमकी पर पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले शख्स की पहचान जल्द से जल्द की जाएगी और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि धमकी फर्जी निकली, लेकिन इसने चेन्नई पुलिस और विजय समर्थकों के बीच गंभीर चिंता बढ़ा दी है।