
Chandrashekhar Azad Rohini Ghavri Controversy: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण और इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ रोहिणी घावरी का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। रोहिणी ने चंद्रशेखर को लेकर दो धमाकेदार पोस्ट किए, जिससे अचानक माहौल गरम हो गया। रोहिणी ने खुद को पीड़ित बताते हुए दावा किया कि अब वह पूरी सच्चाई देश के सामने लाने वाली हैं।
एक करोड़ का चैलेंज: साबित करो, ये झूठ है!
रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट शेयर किए। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कल जो सच्चाई मैं समाज को दिखाऊंगी, उसे AI या फेक साबित करने वाले को 1 करोड़ का इनाम। पूरी कोशिश कर लेना, लेकिन सच छुपा नहीं पाओगे। कल से उलटी गिनती शुरू फर्जी नेता की।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने हैशटैग #ExposeChandrashekhar भी जोड़ा, जो कुछ ही घंटों में ट्रेंड करने लगा। उनके इस बयान ने लोगों का ध्यान तुरंत खींच लिया, क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाए थे।

अपने दूसरे पोस्ट में रोहिणी ने इशारों-इशारों में एक पुराने विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि एक गंदे आदमी ने बहन मायावती और कांशीराम के रिश्ते पर सवाल उठाए थे। उन्होंने बिना नाम लिए फिर से चंद्रशेखर पर निशाना साधा। जानकारों का कहना है कि रोहिणी की ये पोस्ट काफी सोची-समझी रणनीति का हिस्सा लगती हैं क्योंकि उन्होंने पहले भी कहा था कि वे सच के सबूत जल्द पेश करेंगी।
सुसाइड की धमकी और आरोपों की कहानी
रोहिणी और चंद्रशेखर से जुड़ा यह विवाद नया नहीं है। कुछ महीने पहले रोहिणी ने सोशल मीडिया पर सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने चार घंटे के भीतर तीन पोस्ट किए थे, जिनमें उन्होंने चंद्रशेखर और उनके परिवार की तस्वीर साझा कर लिखा था, “मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज ही तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया।”
इसी के साथ रोहिणी ने प्रधानमंत्री मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए लिखा था, “मेरी लाश भी भारत वापस मत लाना। किसी ने मेरी नहीं सुनी, सब अपराधी का साथ देते रहे।” इन पोस्ट्स के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था।
यौन उत्पीड़न के आरोप से शुरू हुआ विवाद
तीन महीने पहले रोहिणी ने सोशल मीडिया पर चंद्रशेखर पर यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण के आरोप लगाए थे। उन्होंने इसकी शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग में भी दर्ज कराई थी। रोहिणी का कहना था कि कानूनी लड़ाई शुरू हो चुकी है और सच दुनिया के सामने आएगा। स्वाभिमान और सम्मान की इस लड़ाई से मैं पीछे नहीं हटूंगी।
कौन हैं डॉ. रोहिणी घावरी?
इंदौर की एक साधारण परिवार से आने वाली डॉ. रोहिणी सफाईकर्मी की बेटी हैं। 2019 में वह उच्च शिक्षा के लिए स्विट्जरलैंड गईं, जहां उनकी मुलाकात चंद्रशेखर से हुई। दोनों लगभग तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे। लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया और मामला आरोपों व विवादों में बदल गया। मौजूदा वक्त में रोहिणी स्विट्जरलैंड में जॉब और एक एनजीओ चला रही हैं।
अब सबकी निगाहें ‘कल’ पर
रोहिणी के इस धमाकेदार एलान के बाद अब सबकी निगाहें उस “सच्चाई” पर हैं जिसे वह उजागर करने का दावा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सच में कोई बड़ा खुलासा होने वाला है, या ये सिर्फ एक और विवाद का दौर है? इस पूरे मामले पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि आने वाला दिन राजनीतिक हलकों में भूकंप जरूर लाने वाला है।