
Bihar Election 2025 (photo: social media)
Bihar Election 2025
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनावी प्रचार-प्रसार तेज होता दिख रहा है। इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर बड़ा हमला बोलते हुए बड़ा बयान दिया और कहा, कि बिहार की जनता अब परिवर्तन के मूड में है और बिहार में अपराध भी अपने चरम पर है। इसके साथ ही राजद नेता ने कहा कि ‘बुलेट ट्रेन गुजरात में देते है वोट मांगने बिहार आते है’ …
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने बड़ा तंज कसते हुए कहा कि कल प्रधानमंत्री यहाँ आए थे। हम प्रधानमंत्री से ये सवाल पूछना चाहते हैं कि आप लगभग 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को अबतक क्या दिया? आप गुजरात में कारखाने लगाते हैं, लेकिन बिहार में जितना चाहते हैं, ऐसा कभी नहीं होगा। बिहार हर लिहाज से गुजरात से काफी बड़ा है, देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से आता है, प्रधानमंत्री ने केवल बिहार को धोखा देने का काम किया है। उन्होंने गुजरात को जो कुछ भी आजतक दिया है, उसका एक % भी बिहार को आजतक नहीं दिया। बिहार की जनता हर चीज़ का जवाब चाहती है और प्रधानमंत्री के पास कोई भी जवाब नहीं है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सारा बजट गुजरात को दे दिया जाता है, पीएम मोदी आकर सिर्फ RJD को गाली देते है। हमारी एक सभा रद्द हुई है, ये एक तरह से ‘तानाशाही’ बरताव है और हम लोग तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे।
इस बार महागठबंधन की बनेगी सरकार – तेजस्वी का दावा
तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को अति पिछडा से इतना नफरत क्यों है, हम लोग अतिपछिडा समाज के आदमी को उपमुख्यमंत्री बनाने की योजना में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि माहौल इस बार महागठबंधन के लिए है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री ने जो कल बात बोली हर बात नकारात्मक और बिहार को बदनाम करने की बात कही है, पीएम ने आजतक बिहार को क्या दिया है। हर चीज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात को दे रहे हैं, बिहार को पीएम ने ठगा है।
शाह अल्पसंख्यक समाज को पाकिस्तान भेजने… – राजद नेता
राजद नेता ने आगे कहा कि अब अति पिछडें से भाजपा वाले नफरत कर रहे है, जब से हमने कहा अति पिछडा उपमुख्यमंत्री होगा तब से भाजपा वाले ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं। जिन लोगों से भाजपा के लोग नफरत करते थे, जिन्हें पाकिस्तान भेजने की बात कर रहे थे आज उनकी चिंता बीजेपी को अचानक हो गई है। अमित शाह अल्पसंख्यक समाज को पाकिस्तान चले जाने की बात करते थे, आज भाजपा को अचानक से इनकी चिंता हो गई है। एक अतिपिछडा समाज का बेटा उपमुख्यमंत्री हो रहा है तो भारतीय जनता पार्टी को दिक्कत क्यों हो रहा है।


