
Handi Chulha Lucknow (Image Credit-Social Media)
Handi Chulha Lucknow
Best Dhaba In Lucknow: लखनऊ का खाना बेहद ही लाजवाब होता है वहीं पर अगर आपको वेज और नॉनवेज का एक बेस्ट कांबिनेशन वाला रेस्टोरेंट मिल जाए या यूं कहें कि एक ढाबा जो आपको रेस्टोरेंट स्टाइल में खाना सर्व करेगा और यहां का एंबिएंस भी आपको लाजवाब लगेगा तो? जी हां आज हम आपको एक ऐसे ही ढाबे पर ले जा रहे हैं जहां पर आप खूब इंजॉय करेंगे और न सिर्फ बड़े बल्कि बच्चों को भी यहां खूब मजा आने वाला है। आइये जानते हैं कहाँ है ये ढाबा और क्या है इसकी खासियत।
लखनऊ का बेस्ट ढाबा
लखनऊ कानपुर रोड पर स्थित है “हांडी चूल्हा” यह ढाबा आपको काफी पसंद आने वाला है और यहां का वेज हो या नॉनवेज हर एक डिश लाजवाब है। साथ ही साथ आपको यहां पर वैलेट पार्किंग और कई सारी सुविधाएं भी मिल जाएगी। बच्चों के खेलने के लिए यहां पर काफी बड़ा लॉन है। साथ ही साथ कई सारे झूले भी हैं तो अगर आप अपनी पार्टी को और भी लाजवाब बनाना चाहते हैं तो आप यहां आकर के एंजॉय कर सकते हैं। इतना ही नहीं इनका एक बैंकट हॉल भी है जिसमें आराम से डेढ़ सौ से 200 लोगों की पार्टी भी हो सकती है और इसके अलावा उनके लॉन में करीब 400 लोग भी आ सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप अपनी बर्थडे पार्टी या फिर इवेंट करने की सोच रहे हैं तो आप यहाँ आ सकते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको खाने के लिए चाइनीस से लेकर मुगलई और कई तरह की क्यूज़ीन मिल जाएंगे। जिनका टेस्ट वाकई लाजवाब होने वाला है।
यहां का देसी खाना और एंबिएंस आपको बार-बार यहां आने को मजबूर कर देगा। शहर से दूर आपको यहां पर काफी सुकून का अनुभव भी होगा साथ ही साथ यहां आपके बच्चे खूब इंजॉय करने वाले हैं। अगर बात करें खाने की तो यहां पर आपको हांडी चिकन, मटन बिरयानी और क्रिस्पी मोमोज और कई सारे स्टार्स मिल जाएंगे। इसके अलावा यहां की तड़का दाल, हांडी पनीर, मलाई पनीर और शाही पनीर जैसे कई वेजीटेरियन ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं।
यहां पर आपको बारबेक्यू भी मिलेगा जिसमें आप फिश चिकन और वेज-नॉनवेज दोनों तरह की चीजों को इंजॉय कर सकते हैं। यहाँ का सिटींग अरेंजमेंट भी कमाल का है आप चाहे तो नेचर का लुफ्त उठाते हुए आउटडोर में अपना लंच या डिनर इंजॉय कर सकते हैं। वहीँ आप इसके अलावा इंदौर में भी बैठ करके अपने खाने का लुफ्त ले सकते हैं। तो देर किस बात की आप आएं कानपुर लखनऊ रोड, स्कूटर इंडिया चौराहा के पास स्थित हांडी चूल्हा इस ढाबे पर और अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एंजॉय करें।


