
Unlimited Food Offer Lucknow (Image Credit-Social Media)
Unlimited Food Offer Lucknow
Free Unlimited Food: आज हम आपको लखनऊ की एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको अनलिमिटेड खाना मिलेगा वो भी बिल्कुल फ्री में। जी हां इनके दाम ऐसे हैं जो आपको ये एहसास कराएँगे कि आपने कुछ खर्च ही नहीं किया। साथ ही यहां पर आपको अनलिमिटेड थाल मिल जाएगी। जिसमें आपको स्टार्टर में चाइनीज़ सर्व किया जाएगा। वहीं मेन कोर्स में आपको वेज के कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे। आइये जानते हैं आखिर कहां है यह जगह और क्या-क्या ऑप्शंस है इनके पास।
लखनऊ में यहाँ मिलेगा फ्री में अनलिमिटेड फ़ूड
लखनऊ में एक ऐसा रेस्टोरेंट हैं जहाँ आपको 149 रुपए में अनलिमिटेड खाना मिलेगा जिसमें स्टार्टर में आपको नूडल्स,मंचूरियन,मोमोज और काफी सारा चाइनीस मिलेगा। इसके बाद मेन कोर्स की बात करें तो यहां पर आपको पनीर की सब्जी, दाल तड़का, छोला, नान तंदूरी रोटी चावल और डेजर्ट पर गुलाब जामुन सर्व किया जाएगा। वहीं अगर आप किटी पार्टी या बर्थडे पार्टी करते हैं तो भी इनके पास आपके लिए ढेरों ऑफर्स मौजूद हैं।
इतना ही नहीं अगर आप एक छोटा सा गेट टूगेदर करने वाले हैं तो भी आपको कई सारे ऑफर्स मिलेंगे। जैसे अगर आप पांच लोगों के साथ में इस रेस्टोरेंट में आते हैं तो आपको सिर्फ चार लोगों का ही पेमेंट करना पड़ेगा और एक व्यक्ति का बिल फ्री हो जाएगा। ऐसे ही अगर आप 10 लोगों के सतह आते हैं तो 2 लोगों का बिल फ्री होगा और 15 लोगों के साथ पार्टी करते हैं तो 3 लोगों का बिल फ्री हो जायेगा। वहीं अगर आप किटी पार्टी या बर्थडे पार्टी करते हैं तो आपको यहां पर 99 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से पेमेंट करना होगा। हमारी मानिये तो ये ऑफर आपको बिल्कुल भी गवाना नहीं चाहिए। तो अगर आप यहां पर 12 से 7:00 बजे के बीच में पहुंचाते हैं आपको यह ऑफर मिलेगा इसके बाद या इससे पहले आप ऑफर नहीं ले पाएंगे।
इसके अलावा अगर आप एक्सक्लूसिव चाइनीस आर्डर करते हैं तो वो आपको मात्र 99 रूपए में मिल जाएगा। आपको बता दे यह रेस्टोरेंट मौजूद है अलीगंज लखनऊ में। तो आप भी पहुँचिये AY7 रेस्टोरेंट, अखिलेश्वर टावर, कपूरथला चौराहा, अलीगंज लखनऊ


