
Varanasi Hydrogen Water Taxi (Image Credit-Social Media)
Varanasi Hydrogen Water Taxi
Varanasi Hydrogen Water Taxi: शिव की नगरी वाराणसी में हाइड्रोजन से चलने वाली वाटर टैक्सी की शुरुआत हो गई है। ये परिवहन के क्षेत्र में एक क्रांति की तरह है इसे न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्वच्छ पर्यावरण का अनूठा संगम भी होगा। आइये जानते हैं क्या है ये वाटर टैक्सी, किस घाट से होगी इसकी शुरुआत और कितना होगा इसका किराया।
वाराणसी में हाइड्रोजन टैक्सी की शुरुआत
वाराणसी में हाइड्रोजन वाटर टैक्सी की शुरुआत को गंगा पर स्वच्छ आधुनिक और स्थाई जल परिवहन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है यह परियोजना वाराणसी की आध्यात्मिक पहचान को ग्रीन टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ेगी और यह देश के लिए एक नया मॉडल भी प्रस्तुत कर रही है।
हाइड्रोजन वाटर टैक्सी क्या है
आपको बताते हैं कि आखिर हाइड्रोजन वाटर टैक्सी है क्या ? दरअसल यह एक ऐसी नाव होती है जो डीजल की जगह हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रॉनिक मोटर की मदद से चलती है। इतना ही नहीं इसके संचालन के दौरान धुआं, कार्बन या जहरीली गैसें लगभग नहीं निकलती है। वहीं इसको आगे बढ़ाने के लिए फ्यूल सेल में हाइड्रोजन गैस ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया करके बिजली उत्पन्न करती है और यही बिजली मोटर को आगे बढ़ाने में मदद करती है साथ ही साथ उप-उत्पाद के रूप में ये केवल पानी बनाती है, जो इसे ज़ीरो-एमिशन तकनीक बनाता है।
वाराणसी में कैसे, कब और कहां चलेगी यह हाइड्रोजन वाटर टैक्सी
शिव की नगरी काशी में चलने वाली हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर आधारित यह वाटर टैक्सी देश की पहली ऐसी टैक्सी है जिसका उद्घाटन नमो घाट से शुरू किया जाएगा। जो रविदास घाट तक प्रतिदिन चलेगी। फिलहाल अभी शुरुआत में यह नमो घाट से रविदास घाट तक ही जाएगी और आने वाले दिनों में अन्य घाटों तक भी विस्तार करेगी। फिलहाल प्रारंभिक चरण में अभी दो वाटर टैक्सियों की शुरुआत की जा रही है जिसमें लगभग 50 यात्री बैठ सकेंगे।
वाटर टैक्सी चलने से उम्मीद जताई जा रही है कि इससे घाटों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। आपको बता दें कि यह वाटर टैक्सियां हाइब्रिड सिस्टम पर आधारित है जिसका मतलब है कि यह मुख्य रूप से हाइड्रोजन फ्यूल सेल से चलेगी लेकिन जरूरत पड़ने पर इलेक्ट्रॉनिक मोड पर भी इन्हें ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अलावा नाव में आरामदायक एयर कंडीशन केबिन, सुरक्षित बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी, बायो टॉयलेट और ऑन बोर्ड जानकारी के लिए स्क्रीन जैसी कई सुविधाएं दी गई है इसे यात्रियों का सफर सुखमय,आधुनिक और आरामदायक होगा।
कितना होगा इसका किराया
वाराणसी में चलने वाली देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी जो की नमो घाट से रविदास घाट के बीच चलेगी उसके लिए आपके प्रति व्यक्ति लगभग ₹500 देने होंगे जिसमें आपके लिए फूड यानी शाकाहारी जलपान की व्यवस्था भी है। इतना ही नहीं हाइड्रोजन रिफ्यूलिंग और चार्जिंग के लिए अलग-अलग घाटों पर स्टेशन विकसित किया जा रहे हैं। जिससे यात्रियों को हर तरह की सुरक्षा मिल सके और उनकी यात्रा सुरक्षित हो सके। इसके अलावा आने वाले दिनों में इसके रूटों में विस्तार होने से यात्रियों को अन्य घाटों पर भ्रमण करने का भी मौका मिलेगा।


