
Best Adventure Parks in Lucknow (Image Credit-Social Media)
Best Adventure Parks in Lucknow
Best Adventure Parks in Lucknow: अगर आप लखनऊ शहर में रह रहे हैं और आप छोटे बच्चों के साथ एक पिकनिक एंजॉय करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि लखनऊ में कई सारे ऐसे पार्क है जहां पर आप जाकर न सिर्फ अपना वीकेंड इंजॉय कर सकते हैं बल्कि बच्चों को भी यहां पहुंच कर खूब मजा आएगा। साथ ही साथ सर्दियों की धूप में यह एडवेंचर आपके लिए किसी शानदार पिकनिक से काम नहीं होगा। तो आइये जानते हैं कि लखनऊ में कौन-कौन से ऐसे एडवेंचर पार्क है जहां जाकर के आप भी इंजॉय करेंगे और साथ में बच्चे भी इसे खूब एंजॉय करने वाले हैं।
लखनऊ में मौजूद शानदार पार्क
लखनऊ में आप एक रोमांचक राइड ,परिवार के साथ सुकून भरे पल और प्राकृतिक आनंद लेने के लिए कुछ ऐसे पार्कों में जा सकते हैं जहां पर आपको न सिर्फ एक बेहतरीन अनुभव होगा बल्कि आप यहां पर बहुत सारा एडवेंचर भी कर सकते हैं इसके अलावा यहां पर कई सारे ऑप्शंस भी हैं जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी।
पिनाक एडवेंचर पार्क
पिनाक एडवेंचर पार्क युवाओं और परिवारों के बीच काफी लोकप्रिय है यहां पर आपको यहां पहुंचकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप पहाड़ों पर हैं और साथ ही साथ रोमांचक आउटडोर एक्टिविटीज भी आप यहां पर कर सकते हैं। खासकर यहां पर सर्दियों में आप काफी ज्यादा इंजॉय करने वाले हैं।
डिज्नीलैंड ओमेक्स ड्रीम वर्ल्ड
ये एक वाटर पार्क है और यहां पर आपको एडवेंचर करने के कई सारे ऑप्शंस मिलेंगे। साथ ही साथ यहां पर आप फन राइड और अलग अलग तरह की एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकते हैं।
जनेश्वर मिश्र पार्क
जनेश्वर मिश्र पार्क एशिया का सबसे बड़ा इको फ्रेंडली पार्क है यहाँ का वातावरण न सिर्फ आपको शांति प्रदान करेगा बल्कि इसकी हरियाली देखकर आपकी आंखों को भी सुकून मिलेगा। सुबह की सैर हो या परिवार के साथ घूमने का आपका मन हो आप दोनों चीजों को यहां पर इंजॉय कर सकते हैं। साथ ही साथ यहां पर आपको जुरासिक पार्क भी मिलेगा जहां पर बच्चों को काफी मजा आने वाला है।
कुकरैल संरक्षित वन
अगर आप प्रकृति के पास रहना पसंद करते हैं साथ ही साथ आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक अच्छी पिकनिक भी इंजॉय करना चाहते हैं तो कुकरैल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां पर घड़ियालों और मगरमच्छ को आपको करीब से देखने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ यहां का पार्क आपको प्रकृति के बेहद करीब ले आएगा।
हैप्पीनेस पार्क
लखनऊ का बुद्धा पार्क का नाम बदलकर अब हैप्पीनेस पार्क कर दिया गया है। साथ ही साथ यहां पर कई सारी ऐसी चीज़ें हैं जो शायद ही आपने किसी पार्क में देखीं होंगीं। यहाँ न सिर्फ झूले बल्कि यहां पर आपको कई सेल्फी जॉन और बहुत सारी चीज़ें भी मिल जाएगी जहाँ आप खूब मस्ती करेंगें। इतना ही नहीं यहां पर आप बोटिंग का अनुभव भी ले सकते हैं।
गोमती रिवरफ्रंट
गोमती रिवर फ्रंट अपने भव्य डिजाइन और सुकून भरे माहौल के लिए काफी लोकप्रिय है। यहां की वास्तुकला आपको काफी पसंद आएगी सर्दियों में अगर
आप सुकून भरे पल प्रकृति के समीप रहकर और धूप में बिताना चाहते हैं तो आप यहां आ सकते हैं।
सर्दियों में जहाँ धुप का इंतज़ार रहता है वहीँ कुछ लोग पार्क में खूब एन्जॉय करते आपको नज़र आ जायेंगें। वहीँ लखनऊ के इन पार्कों में आकर आप भी खूब इंजॉय कर सकते हैं साथ ही साथ वीकेंड को भी यादगार बना सकते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से इनमें से कोई भी पार्क को चुन सकते हैं और वहां पर अपने बच्चों और परिवार के साथ इंजॉय कर सकते हैं।


