
Rashtra Prerna Sthal Lucknow (Image Credit-Newstrack)
Rashtra Prerna Sthal Lucknow
Lucknow Rashtra Prerna Sthal: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गोमती के किनारे लगभग 232 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पूर्व पीएम भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के खास मौके पर पीएम मोदी लखनऊ में इस स्थल का लोकार्पण करेंगें। इतना ही नहीं ये स्थल कमल के फूल के आकार में बनाया गया है जो बेहद खूबसूरत है। आइये जानते हैं क्या-क्या खास है प्रेरणा स्थल पर।
बेहद ख़ास है लखनऊ का राष्ट्र प्रेरणा स्थल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर 2025 को राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि यह स्थल लगभग 65 एकड़ क्षेत्र में बनकर तैयार किया गया है। जो डेढ़ लाख लोगों की रैली और कार्यक्रम में शामिल होने की क्षमता रखता है।
इसके अलावा इस परिसर में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 65 सेट ऊंची प्रतिमाएं स्थापित की गईं हैं। इतना ही नहीं यहां पर आपको म्यूजियम, ब्लॉक में पांच गैलरी मिल जाएगी जहां फोटो, स्टोन म्यूरल्स और डिजिटल पैनल का लाइव ऑडियो वीडियो विजुअल भी दिखाया जाएगा।
आपको बता दें कि इस म्यूजियम में अटल जी की कविताएं,लेख और भाषण को भी लोगों के लिए प्ले किया जाएगा। इसके अलावा राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर दो विशाल मंच, दो विशाल लॉन, तीन हेलीपैड और वीवीआईपी व पब्लिक एंट्री गेट भी तैयार किए गए हैं। बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए मंच पर पहुंचने के लिए हाइड्रॉलिक लिफ्ट भी लगाई गई है जिससे उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो।
प्रेरणा स्थल को काफी भव्य और खूबसूरत तरीके से बनाया गया है इतना ही नहीं यहाँ पर डेढ़ लाख लोगों की क्षमता भी है जो एक साथ बैठ सकते हैं। इसके साथ ही प्रेरणा स्थल के अंदर और बाहर करीब हजार-हजार वाहनों की पार्किंग की सुविधा दी गई है। इसके साथ म्यूजियम ब्लॉक 6300 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। जो इस जगह को बेहद भव्य और विशाल बनाता है।
अगर प्रतिमाओं पर खर्च की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसके निर्माण में 21 करोड़ रुपए लगे हैं। ये प्रतिमाएं भी बेहद खास तरीके से बनाई गईं हैं। यह प्रतिमाएं स्टैचू ऑफ यूनिटी के कलाकार राम सुथार द्वारा ही बनाई गई है। परिसर में आपको जन संघ का चुनाव चिन्ह और कमल के आकार की आकृति बनाई बनी हुई दिखाई दे जाएगी।
25 दिसंबर के लिए सुरक्षा के खास इंतज़ाम
25 दिसंबर को पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा स्थल पर सुरक्षा की बात की जाए तो इस दिन बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश बिल्कुल बंद है। इसके अलावा श्रमिकों और कर्मचारियों का सत्यापन, डेटा एलडीए और पुलिस द्वारा रिकॉर्ड किया जाएगा।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल शहर के बाहर स्थित है ऐसे में यातायात बिल्कुल भी प्रभावित नहीं होगा और यह स्थलीय और डिजिटल प्रदर्शनियों के माध्यम से जन शिक्षा और प्रेरणा का केंद्र बनकर तैयार हुआ है। 25 दिसंबर के खास मौके पर जब अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन होता है ऐसे में इस दिन राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया जाएगा। इस ख़ास मौके पर लखनऊवासियों को एक खूबसूरत पार्क सौगात के रूप में मिलेगा। इतना ही नहीं यहां भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई,पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसी महान विभूतियों के जीवन से जुड़े कई प्रसंग भी दिखाए और सुनाये जायेंगें।
आपको बता दें कि इंडिया द्वारा बसंतपुर योजना के सेक्टर जे में लगभग 230 करोड रुपए की लागत से इस स्थल को बनाया गया है। स्थल में म्यूजियम ब्लॉक, मेडिटेशन सेंटर, तीन हेलीपैड, पांच टॉयलेट ब्लॉक, पाथ वे और साथ ही साथ रैली जैसे कार्यक्रमों के लिए भी काफी बड़ा स्टेज और स्थान बनाया गया है।


