Lucknow Woolen Sale (Image Credit-Social Media)
Lucknow Woolen Sale: सर्दियों का मौसम आ चुका है और अगर ऐसे में आप भी वूलन कपड़ों की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको लखनऊ में चलने वाली ऐसी सेल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप पहुंच कर ढेरों वैरायटी के वूलन कपड़े खरीद सकते हैं। वो भी बेहद कम दामों में। तो आइये जानते हैं कि लखनऊ शहर में कहां-कहां चल रही है ये वूलन सेल।
लखनऊ में यहाँ चल रही है वूलन सेल
राजधानी लखनऊ में ठंड ने दस्तक दे दी है और ऐसे में आप सभी ने अपने वूलन कपड़े भी निकाल लिए होंगे। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपको ऊनी कपड़ों की शॉपिंग करनी अभी बाकी है तो हम आपको बताने जा रहे हैं लखनऊ के कुछ ऐसे स्थानों के बारे में जहां पर वूलन कपड़ों की सेल लग चुकी है और आप यहां पहुंचकर यहाँ मौजूद ढेरों वैरायटी और तरह-तरह के वूलन कपड़े और कई वूलेन आइटम्स खरीद सकते हैं।
लखनऊ में लगी ये सेल किसी एक जगह पर नहीं बल्कि चार स्थानों पर लगी है। जो की मशहूर लुधियाना सेल है। जो हर साल लखनऊवासियों को कई तरह के वूलन कपड़े किफायती दामों के साथ उपलब्ध होती है। ऐसे में ये लुधियाना से इस समय लखनऊ में चार जगह पर चल रही है। आइये जानते हैं कि ये कहां-कहां लगी है।
इस लुधियाना सेल में आपको वीमेन,मेन और किड्स के गर्म कपड़ों की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। जहां आप जमकर शॉपिंग कर सकते हैं इनका स्टॉक बिल्कुल फ्रेश है जो आपको काफी किफायती दामों में मिल रहा है। आपको बता दें कि लुधियाना से लखनऊ की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी सेलों में से एक मानी जाती है जो हर साल लखनऊ में कई जगह पर लगती है।
आपको बता दे इसकी पहली सेल जो कि पहले गार्डन गैलरिया मॉल तेलीबाग में लगती थी लेकिन वही अब ये सेल शिफ्ट हो चुकी है। दरअसल अब ये सेल सैनिक ढाबा के निकट किया शोरूम के बेसमेंट में लगी है जो की तेलीबाग में ही है। वहीं इसकी दूसरी सेल सिंगापुर मॉल गोमती नगर में लगी है। साथ ही साथ इसकी तीसरी सेल प्रतिभा सिनेमा हजरतगंज सचिवालय गेट नंबर 6 के सामने लगी है। और चौथी सेल “के” प्लाजा अलीगंज गुलाचीन मंदिर और टेढ़ी पुलिया के पास लगी है।
ऐसे में आप जल्द से जल्द यहां पहुंचे और में वूलन कपड़ों की सेल का लाभ उठाइए जहां आपको ढेरों वैरायटी और तरह-तरह की वूलन चीज़ें आपको मिल जाएगी।�