
AAP Manifesto Released: (Image Social Media)
AAP Manifesto Released: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज घोषणा पत्र जारी की है। ये घोषणा पत्र पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने जारी किया। उन्होंने कहा कि हम 15 गारंटी जारी कर रहे हैं, इसे उन्होंने केजरीवाल की 15 गारंटी बताया। केजरी वाल ने कहा कि दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये केजरीवाल की गारंटी हैं। जो कहा है वो करके दिखाएंगे।
अरविंद केजरीवाल ने अगले 5 साल के लिए 15 गारंटी का एलान किया है। जिसमें युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान, सभी महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह सहायता, सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा, 24 घंटे स्वच्छ और निःशुल्क पानी, बेहतर सड़कें, दलित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, यमुना को साफ करने की गारंटी दी है।
रोजगार की गारंटी: अरविंद केजरी वाल ने कहा कि सबसे पहली गारंटी रोजगार की गारंटी। केंद्र सरकार के आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में सबसे कम 2 परसेंट बेरोजगारी है। हमारी इन दो परसेंट को रोजगार की गारंटी है। हम चाहते हैं कि दिल्ली का कोई व्यक्ति बेरोजगार न रहें।
महिला सम्मान योजना: केजरीवाल ने कहा कि हर महिला को हर महीने उनके बैंक खाते में 2100 रूपये भेजे जाएंगे। सरकार बनने के बाद सबसे पहले इसे लागू किया जाएगा।
संजीवनी योजना: 60 साल से अधिक होने वाले बुजुर्गों के इलाज के लिए ये तीसरी गारंटी है
पानी के गलत बिल आने की गारंटी: केजरीवल ने कहा कि कुछ महीने पहले लोगों के पानी के गलत बिल आए। हजारों रूपये बिल आए। सरकार बनने के बाद इसे माफ कर दिए जाएंगे।
गारंटी नंबर पांच, छ: और सात इस तरह हैं। 24 घंटे पानी, स्वच्छ पानी के इंतजाम की गारंटी और यमुना नदी को स्वच्छ करने की गारंटी। केजरीवाल ने कहा कि ये गारंटी हमने 2020 में भी किया था। इसे कबूल करता हूं कि इन तीनों गारंटी को हम पिछले पांच सालों में पूरा नहीं कर पाए। इसके पाछे की वजह कोविड काल और केंद्र सरकार के जेल-जेल का खेल है। इस वजह से हम इसे पूरा नहीं कर पाए। इस बार हमारी सरकार बनने पर इस गांरटी को पूरा करेगी।