Atul subhash Suicide Case :�अतुल सुभाष आत्महत्या मामले पर बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम परिवार से जुड़े इन कानूनों की समीक्षा करें और जहां भी संभव हो, लैंगिक तटस्थता का पहलू भी शामिल करें, ताकि विवाह में दोनों भागीदारों की सुरक्षा हो सके।
यह भी पढ़ें -��Atul Subhash Suicide: 2038 में ये गिफ्ट खोलना… सुसाइड से पहले अतुल सुभास ने बेटे के लिए छोड़ा गिफ्ट
बीजेपी सांसद ने कहा कि परिवार एक बहुत ही महत्वपूर्ण संस्था है। यह समाज की आधारशिला है। ऐसे कानून जिनका एक साथी द्वारा दुरुपयोग किया जा सकता है, वे परिवार की संस्था के लिए हानिकारक हो सकते हैं और यदि उनका समाधान नहीं किया गया तो इसके बहुत ही गंभीर सामाजिक परिणाम होंगे।