
Awadhesh Prasad on CM Yogi: �फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। हाल ही में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में उनके बेटे अजीत प्रसाद ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए। इस हार को प्रशासन की धांधली करार देते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए, जिसके कारण यह नतीजा आया। मंगलवार को लोकसभा में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सदन में मौजूद रहे।
फैजाबाद सांसद ने कहा, अयोध्या में हमारी जीत बीजेपी को हजम नहीं हो रही है। हमारे खिलाफ क्या-क्या नहीं कहा गया… हमें तीन महीने का मेहमान बताया गया। लेकिन 30 जनवरी को 22 साल की कोरी बिरादरी की एक लड़की के साथ जो हुआ, वह बेहद भयावह है—केवल बलात्कार ही नहीं किया गया, बल्कि उसे नग्न किया गया, उसकी आंख निकाल ली गई, हाथ और पैर काट दिए गए। जब हमने इस अमानवीय घटना के खिलाफ आवाज उठाई, तो यूपी के मुख्यमंत्री ने इसे ‘घड़ियाली आंसू’ करार दिया और हमें ‘कुत्ते की पूंछ’ तक कह दिया। मान्यवर, मैं कुत्ते की पूंछ नहीं हो सकता।
बता दें,अयोध्या में लापता हुई 22 वर्षीय दलित युवती का निर्वस्त्र शव गांव के पास नहर में मिला। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पीड़ित के परिवार ने इसे हत्या करार देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार के सदस्यों का दावा है कि युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर पर गहरे घाव थे। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद अधिकारियों ने उसकी तलाश में कोई तत्परता नहीं दिखाई।