
मायावती की तारीफ पर बोले मंत्री नितिन अग्रवाल, कहा–’योगी जी ने बदली यूपी की तस्वीर’ (Photo- Newstrack)
Minister Nitin Agarwal praises Mayawati, says ‘Yogi ji has changed the picture of UP’
Barabanki News: बाराबंकी में गुरुवार को शहर के जीआईसी ऑडिटोरियम में स्वदेशी मेला-2025 का शुभारंभ आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने किया। दीप प्रज्वलन के बाद मंत्री ने स्थानीय हस्तशिल्पियों और उद्यमियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यह मेला ‘लोकल फॉर वोकल’ की भावना को मजबूत करेगा और छोटे कारीगरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा अवसर देगा।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि दीपावली जैसे त्योहार पर स्वदेशी उत्पादों की खरीद स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं की बजाय स्वदेशी सामानों को प्राथमिकता दें ताकि स्थानीय उत्पादकों को प्रोत्साहन मिले।
योगी जी की तारीफ तो सभी कर रहे हैं- नितिन अग्रवाल
मीडिया से बातचीत में मंत्री नितिन अग्रवाल से जब बसपा सुप्रीमो मायावती के हालिया बयान पर सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की थी, तो मंत्री मुस्कुराए और बोले—“योगी जी की तारीफ तो सभी कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदल दी है। 2017 के पहले और बाद के यूपी में जमीन-आसमान का फर्क है। कानून व्यवस्था, विकास और प्रशासनिक पारदर्शिता में सरकार ने ऐतिहासिक सुधार किए हैं।”
मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि वे देश की वरिष्ठ नेता हैं और अच्छा काम होने पर सभी उसकी सराहना करते हैं। वहीं सपा सांसद एस.टी. हसन के बयान पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में स्थिति सब जानते हैं, इसलिए उनकी टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया देना उचित नहीं है।
मंत्री ने बताया कि स्वदेशी मेला 18 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें जिले के सैकड़ों कारीगर, महिला स्वयं सहायता समूह और उद्यमी अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रहे हैं। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने की दिशा में अहम कदम है।