Best Egg Dishes in Lucknow: अगर आप भी एक एग लवर है और लखनऊ में कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आपको एग से बनी तरह-तरह की डिशेस मिल जाए तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आपको तरह-तरह की अंडे की डिशेस तो मिलेगी ही साथ ही साथ यह काफी रीजनेबल भी है तो आइये जानते हैं क्या-क्या है यहां खास और उसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे?
एग लवर्स के लिए ख़ास है लखनऊ की ये जगह
लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर में रेड ड्रैगन के पास स्थित है ‘स्वाद अनुसार’ नाम का यह कार्ट जहां पर आपको सुबह 10:30 बजे से रात में 10:30 तक अंडे की बनी कई सारी डिशेस मिल जाएगी। साथ ही साथ ये व्यंजन काफी यूनिक भी हैं और उनकी प्रिपरेशन भी काफी अलग होती है। यहां पर आपको उनके नाम भी काफी यूनिक मिल जाएंगे। जिसमें से हमें सबसे यूनिक लगा ‘अंडा घोटाला’ जी हां इसे बनाने का तरीका भी बेहद अलग है और यह डिश आपने पहले कभी नहीं खाई होगी।
इसके अलावा यहां की चीज एग मैगी, हाफ फ्राई और आमलेट भी काफी लाजवाब है तो अगर आप भी अंडे को एक खास अंदाज में खाना चाहते हैं तो फौरन आ जाइए विभूति खंड गोमती नगर के में स्थित स्वाद अनुसार। जी हां ये इनके कार्ट का नाम है ऐसे में यहां पर आपको कम से कम एग की 20 से भी ज्यादा वैराइटीज मिल जाएगी और साथ ही साथ इनका प्राइस भी काफी इकोनॉमिकल है।
वहीँ इनके स्वाद को चखने के बाद आप बार-बार यहां आएंगे साथ ही आपको यहां पर काफी ज्यादा लोग भी नजर आएंगे। जो अंडे की अलग-अलग वैरायटी को ट्राई करना पसंद करते हैं। इनका अंडे को बनाने का तरीका काफी खास और अलग है जो आपको काफी पसंद आएगा साथ ही साथ अगर आप अंडे खाने के शौकीन है तो आपके यहां जरूर आना चाहिए।
यहां पर एग की डिशेज का प्राइस ₹20 से शुरू हो जाता है तो ऐसे में यह आपकी पॉकेट पर भी ज्यादा असर नहीं डालेगा और आप स्वादिष्ट अंडे की ढेरों वैरायटी भी खा पाएंगे।�