CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बोर्ड परिक्षा 2025 के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। परिक्षा डेटशीट पीडिएफ फॉम में जारी किया गया है। 2025 में 10 वीं और 12वीं की परिक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। जारी की गई डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की शुरूआत 15 फरवरी को इंग्लिश के साथ होगी। वहीं कक्षा 12 वीं की परिक्षा 15 फरवरी को फिजिकल एजुकेशन के साथ होगी।
आपको बता दें कि 10वीं और 12 वीं की परिक्षा की तैयारी करने वाले छात्र परिक्षा का पूरा कार्यक्रम जानने के लिए CBSC की आधिकारिक वेबसाइट वीजिट करें। बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं की डेटशीट ऑनलाइन जारी कर दी है। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। बताते चलें कि परिक्षा विषय के आधार पर परिक्षाएं एक ही शिफ्ट सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
10 वीं की डेटशीट
15 फरवरी – इंग्लिश कम्युनिकेटिव/इंग्लिश लैंगवेज एंच लिटरेचर
20 फरवरी – विज्ञान
22 फरवरी – फ्रेंच/संस्कृत
25 फरवरी – सामाजिक विज्ञान
28 फरवरी – हिंदी (कोर्स ए/कोर्स बी)
10 मार्च – अंक शास्त्र
18 मार्च – सूचान प्रौद्योगिकी / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
12 वीं की डेटशीट
15 फरवरी – व्यायाम शिक्षा / फिजिकल एजुकेशन
21 फरवरी – भौतिक विज्ञान
22 फरवरी – बिजनेस स्टडीज
24 फरवरी – भूगोल
27 फरवरी – रसायन विज्ञान
08 मार्च – गणित – मानक/ एपलाइड गणित
11 मार्च – इंगलिश इलेक्टिव / इंगलिश कोर
19 मार्च – अर्थशास्त्र
22 मार्च – राजनीति विज्ञान
25 मार्च – जीवविज्ञान
26 मार्च – लेखाकर्म
1 अप्रैल – इतिहास
4 अप्रैल – मनोविज्ञान
डेटशीट को डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स है जिसे फॉलो करके आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते है।
CBSE BOARD की आधिकारिक वेबसाइट cbsc.gov.in पर जाएं, इसके बाद मुख्य वेबसाइट पर क्लिक करें और डेटशीट 2025 कक्षा 10, 12 th pdf पर क्लिक करें जिसके बाद परिक्षा कार्यक्रम दिखाया जाएगा। फिर डाउलोड करें।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड से पहले तेलुगु डेब्यू, मूवी में नजर आएंगीं धनश्री!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप