
Congress organised candlelight march in lucknow (Photo: Social Media)
Congress organised candlelight march in lucknow
Congress Protest: रायबरेली में 38 वर्षीय हरिओम वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार शाम लखनऊ में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध और नाराजगी व्यक्त की है। हाथों में मोमबत्तियां और तिरंगा लेकर सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने दलितों को न्याय दो, गुंडाराज की ये सरकार नहीं चलेगी जैसे तीखे नारे लगाएं। कांग्रेस नेताओं ने घटना को मॉब लिंचिंग करार दिया और राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए है।
मोमबत्तियां और तिरंगा लेकर प्रदर्शन
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्तियां और तिरंगा झंडा लेकर सड़क पर उतरे। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने दलितों को न्याय दो, जस्टिस फॉर हरिओम वाल्मीकि, दलित विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी और गुंडाराज की ये सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी जैसे तीखे नारे लगाए। इसके साथ ही योगी-मोदी मुर्दाबाद’ के नारे गूंजते रहे। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने घटना को बेहद शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि एक दलित को पीट-पीटकर मार देना दिखाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है।

कांग्रेस हरिओम के लिए संघर्ष करेंगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरी है, पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी परिवार के संपर्क में है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने फोन पर बात करके परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा कि जब तक हरिओम वाल्मीकि को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस पार्टी संघर्ष करेंगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को नेशनल अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन समेत अन्य नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। उससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने परिवार से मुलाकात की थी।

न्याय दिलाने के लिए हरसंभव मदद
नेशनल अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि पीड़ित परिवार से मुलाकात करने और कांग्रेस द्वारा उन्हें न्याय दिलाने के लिए हरसंभव सहयोग करने का विश्वास दिया है। कांग्रेस नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कहा कि वे दलित युवक को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस कैंडल मार्च में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए, जिनमें उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय, नेशनल अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन राजेंद्र पाल गौतम और सांसद तनुज पुनिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
