
कांग्रेस अकेले लड़ेगी शिक्षक-स्नातक चुनाव, अजय राय ने खोले पत्ते, बसपा पर साधा निशाना (Photo- Newstrack)
Congress fights alone teacher-graduate election, Ajay Rai opens leaf, simple target on BSP
Congress News: कांग्रेस पार्टी शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनावों में अपने दम पर उतरेगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह चुनाव सिंबल पर आधारित नहीं है, इस चुनाव में गठबंधन की कोई गुंजाइश नहीं है। कांग्रेस पूरे प्रदेश की सभी 11 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी और चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कई सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी की है।
कांग्रेस ने घोषित किए यह प्रत्याशी
वाराणसी से शिक्षक प्रत्याशी के रूप में संजय प्रियदर्शी और स्नातक प्रत्याशी अरविंद सिंह पटेल को मैदान में उतारा है। इसी क्रम में लखनऊ से स्नातक सीट पर देवमणि तिवारी, मेरठ से विक्रांत वशिष्ठ और आगरा से रघुराज पाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि बाकी सीटों के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस शिक्षकों, अधिवक्ताओं और युवाओं की समस्याओं का निदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
ड्रग माफियाओं को मिल रहा संरक्षण
चुनाव के लिए पार्टी ने को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं, हर जिले में फार्म भरवाने का काम किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार के संरक्षण में बच्चों को घटिया सिरप पिलाकर मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि गोरखपुर सहित 13 जिलों में ड्रग इंस्पेक्टर की नियुक्ति नहीं है, जिससे प्रदेश में निगरानी तंत्र की कमजोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह पूरा खेल दवा माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।
भाजपा को फायदा पहुंचाती बसपा
अजय राय ने आगे कहा कि लंबे समय बाद बसपा को कांशीराम की याद आई। उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा की रैली में भाजपा की गाड़ी से दलितों को पहुंचाया गया है। उन्होंने दलितों को भ्रमित करने और बिहार चुनाव को प्रभावित करने की साजिश बताया, जो कामयाब नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि दलित समुदाय राहुल गांधी के साथ है। उन्होंने रायबरेली में हरिओम वाल्मीकि के मुद्दे पर मायावती और अन्य दलों की चुप्पी पर सवाल उठाया और कहा कि कांग्रेस उस परिवार के साथ खड़ी है।
परिजनों को सहयोग देने से रोका
उन्होंने यह भी बताया कि शुक्रवार को पुलिस ने पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को हरिओम के परिजनों को आर्थिक सहयोग देने जाने से रोक दिया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित पर याद किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुलायम सिंह यादव के योगदान को याद किया और उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।


