
Delhi Assembly Election 2025: BJP releases fourth list (Photo: Social Media)
Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची जारी कर दी है। केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा स्वीकृत इस सूची में 9 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें से तीन सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। इस सूची को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय से जारी किया गया है। अब तक बीजेपी ने कुल 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। शेष दो सीटों—बुराड़ी और देवली—पर बीजेपी अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी, बल्कि ये सीटें अपने गठबंधन दलों जेडीयू और लोजपा(आर) को देगी। जेडीयू बुराड़ी से और लोजपा(आर) देवली से अपना उम्मीदवार मैदान में उतार सकती है।
चौथी सूची में घोषित उम्मीदवारों के नाम
– बवाना (एससी): रविंद्र कुमार (इंद्रज)
– वजीरपुर: पूनम शर्मा
– दिल्ली कैंट: भुवन तंवर
– संगम विहार: चंदन कुमार चौधरी
– ग्रेटर कैलाश: शिखा राय
– त्रिलोकपुरी (एससी): रविकांत उज्जैन
– शाहदरा: संजय गोयल
– बाबरपुर: अनिल वशिष्ठ
– गोकलपुर (एससी): प्रवीण निमेष