
Lucknow News (PHOTO: SOCIAL MEDIA)
Lucknow News
Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की 19वीं पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीएसपी द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पर हुए इस आयोजन में लाखों की संख्या में लोग शामिल हुए, जिनमें विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं की भारी मौजूदगी देखने को मिली। वहीं आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस अपार जनसमर्थन पर खुशी जताते हुए कहा कि अपने खून-पसीने की कमाई से पहुंचे लोगों में जो जोश और जज़्बा देखा गया, वह आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी की सरकार को एक बार फिर सत्ता में लाने का स्पष्ट संकेत है।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आगे लिखा कि विरोधी पार्टियों की नींद और होश उड़ जाना स्वाभाविक है। साथ ही यह भी कहा कि इन विरोधियों की बेतुकी बयानबाज़ी को तवज्जो न देना ही बेहतर होगा। बहुजन समाज के लोगों ने यह साफ दिखा दिया है कि वे अब शोषित से शासक बनने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए संघर्षशील हैं।
प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे लोग, संगठन की एकजुटता का प्रदर्शन
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों से गाँव-गाँव और शहर-शहर से लाखों की संख्या में बीएसपी कार्यकर्ता, समर्थक और पदाधिकारी पहुंचे। बसपा अध्यक्ष मायावती को सुनने और कांशीराम को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसमूह का हुजूम उमड़ पड़ा। मायावती ने पार्टी संगठन की सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि यूपी बीएसपी यूनिट के हर स्तर के पदाधिकारियों, नेताओं और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लोगों को सुरक्षित लाने और वापिस भेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सभी के प्रति पार्टी की ओर से आभार प्रकट किया।
बीएसपी मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प
लखनऊ में हुए मुख्य आयोजन के साथ-साथ देशभर में भी कांशीराम की पुण्यतिथि श्रद्धा और संकल्प के साथ मनाई गई। मायावती ने उन सभी लोगों का आभार जताया जिन्होंने अपने-अपने जिलों और प्रदेशों में कार्यक्रम आयोजित कर कांशीराम जी को श्रद्धांजलि दी और बीएसपी मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अनुयायियों और शुभचिंतकों को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि अब समय है मिशन 2027 को पूरे तन-मन-धन से सफल बनाने का। उन्होंने समर्थकों से अपील की कि वे विरोधियों की चालों और हथकंडों से सतर्क रहते हुए मिशन को पूरी ताकत से आगे बढ़ाएं।