Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में विधायक दल का नेता के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया है। बीजेपी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को नेता चुनने के लिए जिम्मेदारी सौंपी हैं। हालांकि अभी भी नए मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेस बना हुआ है।�अब पर्यवेक्षकों की टीम मुंबई जाएगी और विधायक दल की बैठक में शामिल होगी, उसके बाद नेता के नाम का ऐलान होगा।�
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। अब नई सरकार का गठन होना बाकी है। हालांकि अभी सीएम पद के चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस बीच बीजेपी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षकों की निगरानी में तीन दिसंबर को विधानमंडल दल की बैठक होनी है। इसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। बीजेपी ने इस बैठक में सभी विधायकों के उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।�
बता दें कि नई सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर बीजेपी ने ऐलान कर दिया है, जो 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शाम 5 बजे होगा। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी व सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के सीएम शामिल हो सकते हैं।