
Dimple and Akhilesh Yadav (Photo: Social Media)
Milkipur By-Election: मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने आज मिल्कीपुर ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान रोड शो में भारी संख्या में सपा समर्थक रोड-शो में जुटे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुये डिंपल यादव के रोड शो पर कहा, मिल के जीतेंगे मिल्कीपुर।�
रोड शो के दौरान डिंपल यादव के साथ मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज, कैराना सांसद इकरा सरोज, विधायक रागिनी सोनकर और फैजाबाद से सांसद अवेधश प्रसाद भी मौजूद रहे। रोड शो की शुरुआत से कुमारगंज से हुई। रोड शो के दौरान डिम्पल यादव ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है मिल्कीपुर के सभी लोगों ने अवधेश जी को आशीर्वाद दे दिया है।�
रोड शो से पहले की पूजा-अर्चना
सपा सांसद रोड शो से पहले महर्षि वामदेव की तपोस्थली भी पहुंची। जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की।