Meeting for prevention of diseases : मंगलवार को चंडीगढ़ में पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विभाग के जन शिक्षा और मीडिया (MEM) विंग को स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को बढ़ाने के निर्देश दिए. कहा कि यह प्रभावी तरीके से जमीनी स्तर तक पहुंचे. बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा निर्धारित ‘सेहतमंद पंजाब, रंगला पंजाब’ के दृष्टिकोण को साकार करने के प्रयास में यह एक प्रमुख पहल है.
‘जनता को सटीक और प्रासंगिक जानकारी प्रदान करें’
बुधवार को यहां एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि जागरूकता, जन संचार रोगों को नियंत्रित और रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है। उन्होंने कहा कि MEM विंग की यह सर्वोत्तम जिम्मेदारी है कि वह जनता को सटीक और प्रासंगिक जानकारी प्रदान करे और पूरे पंजाब में शैक्षिक और संचार गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करे।
‘विंग के अधिकारी विभाग की आंखें और कान’
उन्होंने कहा कि विंग के अधिकारी विभाग की आंखें और कान हैं, और सरकार उनसे अपेक्षा करती है कि वे स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी को आम जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाएं और विभाग के भीतर जानकारी का सुचारु प्रवाह सुनिश्चित करें।
“हर शुक्रवार, डेंगू ते वार” अभियान का जिक्र
“हर शुक्रवार, डेंगू ते वार” अभियान का जिक्र करते हुए, डॉ. बलबीर सिंह ने कहा, “हमने पिछले वर्षों की तुलना में राज्य में डेंगू के मामलों में कमी देखी है, जो इस रोग के खिलाफ हमारी जागरूकता अभियान का प्रत्यक्ष परिणाम है।” डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि आगामी जागरूकता अभियान संक्रामक और असंक्रामक दोनों प्रकार की बीमारियों की रोकथाम पर केंद्रित होगा।
यह रहे मौजूद
बैठक में प्रशासनिक सचिव स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कुमार राहुल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक डॉ. हितिंदर कौर, और स्वास्थ्य सेवाएं (परिवार कल्याण) के निदेशक डॉ. जस्मिंदर भी उपस्थित थे।
रिपोर्टः अमित कुमार, संवाददाता, चंडीगढ़
यह भी पढ़ें : Punjab : DGP गौरव यादव ने 14 PCR वैन का शुभारंभ किया, लुधियाना को सबसे सुरक्षित शहर बनाने का वादा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप