SLPRB Assam SI Result : असम राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB) ने गुरुवार को सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया। आज 6 मार्च 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट आ गया है, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है। अब रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। अधिकारिक वेबसाइट पर slprbassam.in पर जाएं और डाउनलोड करें।
जानकारी के लिए बता दें कि इस परिणाम में कई जानकारियां होंगी। इसमें परीक्षा की तारीख, परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर, प्राप्त अंक और शामिल है। उम्मीदवार को परिणाम देखना है जो जानकारी मांगी गई है। उसे भर दें। जैसे आवेदन संख्या, नाम और जन्म तिथि शामिल है।
ये पद हैं खाली
आपको बता दें कि एसएलपीआरबी ने परीक्षा की तारीख जारी की है। उन उम्मीदवारों के लिए PST (Physical Standard Test) और PET (Physical Efficiency Test) शामिल है, जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हो चुके हैं। यह परीक्षा 17 से 21 मार्च 2025 तक होगी। असम पुलिस बटालियन, काहिलीपारा, गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी। असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर (सिविल डिफेंस जूनियर) के पद की बात करें तो प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जल्द घोषित होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि एसएलपीआरबी असम ने 203 सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के लिए यह भर्ती निकाली थी। इसमें 7 पद असम पुलिस रेडियो संगठन के सब-निरीक्षक, 144 पद असम पुलिस रेडियो संगठन, 51 पद असम कमांडो बटालियन के सब-निरीक्षक शामिल है।
यह भी पढ़ें : स्थानीय निकायों को आय में वृद्धि पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि, विभागीय बजट में 29 करोड़ से अधिक का प्रावधान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप