
Sambhal Hindu population decline (photo: Newstrack)
Sambhal Hindu population decline
Sambhal News: छांगुर बाबा के धर्मांतरण गैंग का खुलासा करने के बाद चर्चा में आने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार को सनातन मार्च निकालते हुए संभल मामले में आई रिपोर्ट पर नाराजगी जाहिर की गई। इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने गोमती नगर स्थित मुख्यालय के बाहर विरोध मार्च निकाला और सपा सांसद शफीकुर्रहमान उर्फ बर्क का पुतला फूंका। इस दौरान विश्व हिंदू रक्षा परिषद के पदाधिकारी का कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे के साथ मोदी योगी जिंदाबाद के भी नारे लगाए। शनिवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेता और कार्यकर्ता लखनऊ से संभल के लिए कूच करेंगे।
गोपाल राय बोले- ‘संभल में घट रही हिंदू आबादी’
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि संभल हिंसा से जुड़े मामले में न्यायिक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि संभल जिले में लगातार हिन्दू आबादी की घटती जा रही है और इसी घटती संख्या का जिक्र भी न्यायिक रिपोर्ट में किया गया है। गोपाल राय ने कहा कि संभल के सामने न्यायिक रिपोर्ट से साफ है कि इस्लामी राष्ट्र बनाने को लेकर एक बड़ी साजिश की जा रही है और साथ ही वहां की डेमोग्राफी को भी बदलने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामने आई न्यायिक रिपोर्ट से यह स्पष्ट है कि संभल में घट रही हिंदुओं की संख्या सीधे तौर पर सनातन धर्म को शिकार बनाने की साजिश का हिस्सा है।
‘संभल में आजादी के बाद से 1 लाख हिंदुओ की हुई हत्या’

गोपाल राय ने कहा कि संभल जिले में सन 1947 से लेकर अभी तक 1 लाख से अधिक हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि जो सांसद दिल्ली में संसद में बैठे हैं, वे हिंदू मुसलमान में आग लगाते हैं। उन्होंने कहा कि अब तक कई मंदिरों को तोड़ा जा चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होने कहा कि संभल में जिन्होंने अभी तक पलायन नहीं किया, उनकी हत्या की कोशिश की गई, इसकी भी जांच हो। गोपाल राय ने कहा कि प्रधानंत्री मोदी लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने बिना धर्म देखे लोगों को राशन और सम्मान दिया, ऐसी स्थिति में उनको गाली देना बेहद अफसोसजनक है। विश्व हिंदू रक्षा परिषद इसको बर्दाश्त नहीं करेगा।
‘मोदी-योगी अकेले नहीं, रक्षा परिषद उनके साथ है’

सपा सांसद रहे शफीकुर्रहमान उर्फ बर्क के परिवार वाले इस्लामी राष्ट्र बनाना चाहते हैं मगर वह बन नहीं पाएगा। हम लोग अपना विरोध मार्च विधानसभा तक निकलना चाहते थे मगर रोक दिया गया। शफीकुर्रहमान उर्फ बर्क ने हिंदू मुस्लिम का जहर वहां बोया है। इसलिए आज उनका पुतला फूंका गया है। प्रदर्शन में शामिल विश्व हिंदू रक्षा परिषद की महिला प्रदेश अध्यक्ष रिंकी गुप्ता ने कहा कि जो मोदी योगी के खिलाफ बोल रहे हैं, उन्हें खुली चुनौती दी जा रही है।
हम बताना चाहेंगे कि हमारे मोदी और योगी अकेले नहीं हैं, उनके साथ पूरा भारत और विश्व हिंदू रक्षा परिषद खड़ा है। सनातन धर्म का बच्चा-बच्चा उनके साथ है, हम लोग कहते हैं कि मोदी जी संघर्ष करो हम आपके साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि संभल की घटना जो सामने आई है, अब इसमें जांच पूरी होगी और कई खुलासे होंगे। मुस्लिम वर्ग ने सबसे ज्यादा हिंदुओं को पीड़ित किया है, अब उनकी बारी है, अपना इंतजार करें।